scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशपुणे में दर्दनाक हादसा, दीवार ढहने से 15 की मौत

पुणे में दर्दनाक हादसा, दीवार ढहने से 15 की मौत

पुणे में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

Text Size:

पुणे: पुणे के कोंढवा क्षेत्र में शनिवार को एक इमारत के अहाते की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शनिवार तड़के लगभग 2.15 बजे एल्कॉन स्टायलस इमारत में घटी. झोपड़ियों में सो रहे सभी लोग दीवार गिरने के कारण उसमें फंसे रह गए.

बचाव दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो नाबालिगों समेत तीन लोगों को बचा लिया. मृतकों में 10 पुरुष और पांच महिलाएं हैं. मलबे में फंसे अन्य लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है.

पुणे की मेयर मुक्ता तिलक ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम बगल में लगी इमारत में चल रहे निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाने का आदेश जारी कर रहे हैं. हम मृतकों के परिजनों को भी पूरी राहत देंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

घटना की समीक्षा के लिए संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटिल भी मौके पर पहुंच रहे हैं. पुणे कलेक्टरेट और पुणे नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि वे घटना की जांच करेंगे.

इस घटना का प्रमुख कारण भारी बारिश बताया जा रहा है. पुणे में भारी बारिश हो रही है. बता दे कि सोसाइटी के बाहर मजदूरों की बस्ती पर कई कारें गिर गई.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )

share & View comments