पुणे: पुणे के कोंढवा क्षेत्र में शनिवार को एक इमारत के अहाते की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शनिवार तड़के लगभग 2.15 बजे एल्कॉन स्टायलस इमारत में घटी. झोपड़ियों में सो रहे सभी लोग दीवार गिरने के कारण उसमें फंसे रह गए.
बचाव दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो नाबालिगों समेत तीन लोगों को बचा लिया. मृतकों में 10 पुरुष और पांच महिलाएं हैं. मलबे में फंसे अन्य लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है.
Pune: 14 people have died in Kondhwa wall collapse incident. Rescue operations are underway. #Maharashtra pic.twitter.com/5XdHinkjCu
— ANI (@ANI) June 29, 2019
पुणे की मेयर मुक्ता तिलक ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम बगल में लगी इमारत में चल रहे निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाने का आदेश जारी कर रहे हैं. हम मृतकों के परिजनों को भी पूरी राहत देंगे.’
Mayor of Pune, Mukta Tilak on wall collapse in Kondhwa: An investigation will be conducted into the incident. We are giving a 'work stop' order so that no work can be continued at the construction site here. #Maharashtra pic.twitter.com/LzrODXdkjt
— ANI (@ANI) June 29, 2019
घटना की समीक्षा के लिए संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटिल भी मौके पर पहुंच रहे हैं. पुणे कलेक्टरेट और पुणे नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि वे घटना की जांच करेंगे.
इस घटना का प्रमुख कारण भारी बारिश बताया जा रहा है. पुणे में भारी बारिश हो रही है. बता दे कि सोसाइटी के बाहर मजदूरों की बस्ती पर कई कारें गिर गई.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )