पणजी, 19 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड सितारा शाहरुख खान की तीन फिल्में 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में प्रदर्शित की जाएंगी।
इस वार्षिक फिल्म समारोह में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) ने ‘इन्फ्लेटेबल थिएटर’ (हवा से फुलाकर बनाए गए अस्थायी सिनेमाघर) शुरू करने के लिए मोबाइल डिजिटल सिनेमा कंपनी पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स के साथ साझेदारी की है।
गोवा में आयोजित होने वाले आईएफएफआई के प्रमुख आयोजन स्थलों में से एक, गोवा की कला अकादमी में एक ‘इन्फ्लेटेबल थिएटर’ स्थापित किया जाएगा। इस तरह से फिल्मों का पदर्शन पहली बार किया जाएगा। इस पूर्ण-सुसज्जित सिनेमाघर के अंदर शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे! इंडिया’, ‘डर’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ प्रदर्शित की जाएंगी।
यह फिल्म महोत्सव 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दूरदराज और कम सुविधा वाले क्षेत्रों में ‘इन्फ्लेटेबल थिएटर’ लगाने के लिए मशहूर कंपनी पिक्चरटाइम, अकादमी के परिसर में एक उच्च तकनीक वाली मोबाइल थिएटर स्थापित करेगी। यहां प्रेरणादायक, बाल सिनेमा, अतीत की स्मृतियों पर आधारित (नॉस्टैल्जिया), इंडियन पैनोरमा क्लासिक्स फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस ‘इन्फ्लेटेबल थिएटर’ में शाहरुख खान की फिल्मों के साथ विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’, मलयालम की हिट फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’, राजकुमार राव अभिनीत ‘श्रीकांत’ जैसी अन्य क्लासिक फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
साथ ही स्कूली बच्चों के लिए विशेष फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें ‘कफल: वाइल्ड बेरीज’, ‘गट्टू’, ‘बनारसी जासूस’, ‘द प्रिंस एंड द क्राउन ऑफ स्टोन’ और ‘नाल 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
गोवा के स्थानीय निवासियों तक फिल्मों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ‘पिक्चरटाइम’ उत्तरी और दक्षिणी गोवा के कई स्थानों पर खुले आसमान के नीचे भी फिल्मों का प्रदर्शन करेगा।
पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील चौधरी ने कहा कि एनडीएफसी और ईएसजी के साथ यह साझेदारी दर्शाती है कि ‘इन्फ्लेटेबल थिएटर’ की तकनीक कितनी विकसित हो चुकी है।
चौधरी ने कहा, ‘‘इस पैमाने के महोत्सव में हमारे मोबाइल डिजिटल थिएटरों को लाना इस बात को रेखांकित करता है कि यह तकनीक कितनी आगे बढ़ चुकी है, दूरदराज के गांवों से लेकर दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक तक।’
भाषा प्रचेता सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
