scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशकई और गायक आयेंगे लेकिन कोई लता मंगेशकर की जगह नहीं ले सकता: के चंद्रशेखर राव

कई और गायक आयेंगे लेकिन कोई लता मंगेशकर की जगह नहीं ले सकता: के चंद्रशेखर राव

Text Size:

हैदराबाद, छह फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर रविवार को गहरा शोक प्रकट किया।

देश के संगीत जगत की सबसे बड़ी हस्तियों में शुमार और कई पीढ़ियों तक अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाली महान गायिका लता मंगेशकर (92) का रविवार को निधन हो गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार राव ने कहा कि मंगेशकर ने पार्श्वगायन में पिछले आठ दशकों में अमिट छाप छोड़ी है और उनके निधन से देश में गायन की दुनिया में ऐसी रिक्तता पैदा हो गयी है जिसे कभी नहीं भरा जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अपने गायन से मंगेशकर ने हमें दिव्य संगीत प्रदान किया और वह भारतीय संगीत के लिए ईश्वर का अशीर्वाद हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लता के निधन से गायन शांत पड़ गया है और ‘संगीत महल’ सूना हो गया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो पुरस्कार मिले, उन्हें उन्होंने एक सम्मान दिया तथा भले ही कई और गायक आयेंगे, लेकिन कोई उनकी जगह नहीं ले सकता।

राव ने शोक संतप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments