scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेश‘षड्यंत्र का केंद्र’ बन गए कई मदरसे, इनके व्यवस्थापन के लिए कड़े नियम बनाने की जरूरत: विजयवर्गीय

‘षड्यंत्र का केंद्र’ बन गए कई मदरसे, इनके व्यवस्थापन के लिए कड़े नियम बनाने की जरूरत: विजयवर्गीय

Text Size:

इंदौर, तीन नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि कई मदरसे श्रद्धा के केंद्र से षड्यंत्र के केंद्र में तब्दील हो गए हैं और राज्य सरकार को इन शैक्षणिक संस्थानों के व्यवस्थापन के लिए कड़े नियम बनाने चाहिए।

उन्होंने खंडवा जिले के एक मदरसे से पुलिस द्वारा 19 लाख रुपये से अधिक के जाली नोट बरामद किए जाने के एक दिन बाद यह बात कही।

विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस मदरसे से जाली नोट मिलने की घटना डरावनी है और दूसरे कई मदरसों के संचालन के बारे में भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कई मदरसे पहले निश्चित रूप से श्रद्धा के केंद्र हुआ करते थे, पर अब ये षड्यंत्र के केंद्र बन गए हैं।’’

विजयवर्गीय ने दावा किया कि मदरसों में कई ‘‘बाहरी लोग’’ आकर विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के बजाय ‘‘अलगाववाद’’ पैदा कर रहे हैं और ‘‘अवैध गतिविधियों’’ का संचालन कर रहे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अनुरोध किया कि राज्य में मदरसों के व्यवस्थापन के लिए कड़े नियम बनाए जाने चाहिए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खंडवा जिले के पैठिया गांव के मदरसे में इमाम जुबेर अंसारी (33) के कमरे की तलाशी में रविवार को 19 लाख रुपये से अधिक के जाली नोट बरामद किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि अंसारी और उसके एक साथी को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में हाल में गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 10 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए थे।

भाषा

हर्ष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments