scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशसिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा के कई नेता सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल

सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा के कई नेता सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल

Text Size:

गंगटोक, 10 अगस्त (भाषा) सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा (एसडीएफ) के कई वरिष्ठ नेता और उनके समर्थक बुधवार को जोरथांग में आयोजित एक कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) में शामिल हो गए।

पूर्व मंत्री भीम ढुंगेल, आर बी सुब्बा, कलावती सुब्बा और पूर्व विधायक दीपक गुरुंग, मदन सिंटूरी और ईएम प्रसाद शर्मा एसकेएम प्रमुख एवं सिक्किम के मुख्यमंत्री पी एस तमांग की मौजूदगी में एसकेएम में शामिल हुए।

तमांग ने एसकेएम में एसडीएफ नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि वे सत्तारूढ़ दल को और मजबूती प्रदान करेंगे।

तमांग ने कहा, ”एसडीएफ ने पी के चामलिंग को सत्ता में बनाए रखने के लिए कभी भी अपने कैडर का सम्मान नहीं किया और न ही उनके योगदान को स्वीकार किया। लेकिन, हम एक ऐसी पार्टी हैं जो सभी को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं, भले ही किसी की राजनीतिक पृष्ठभूमि और पार्टी संबद्धता कुछ भी हो और अब उन्हें वह सम्मान मिलेगा जिसके वे हकदार हैं।”

एसकेएम प्रमुख ने पांचवें ‘जन उन्मुक्ति दिवस’ के अवसर पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और पार्टी के साथ खड़े होने के लिए सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।

तमांग ने कहा कि एसकेएम सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी और सिक्किम के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करेगी।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments