लखनऊ, 27 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने मंगलवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
योगी ने ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में लिखा “भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, कर्मठ एवं जनप्रिय राजनेता, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!”
उन्होंने कहा, “श्री सिद्धिविनायक, भगवान श्री गणेश जी से आपके समृद्ध, सुदीर्घ एवं आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना है।”
नितिन गडकरी का जन्म 27 मई, 1957 को महाराष्ट्र राज्य के नागपुर में हुआ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी गडकरी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।
मौर्य ने पोस्ट में कहा, “मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी से आपके आरोग्यपूर्ण एवं सुखद जीवन की कामना करता हूं।”
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने पोस्ट में कहा, “भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
भाषा आनन्द मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.