scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशमहाकुंभ में ओड़िशा के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने संगम में किया स्नान

महाकुंभ में ओड़िशा के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने संगम में किया स्नान

Text Size:

महाकुंभनगर (उप्र), 23 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संबित पात्रा और सूफी गायक कैलाश खेर ने रविवार को महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाई।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सिंह ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी अधिकारियों को बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए बधाई देता हूं… यह क्षण शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, इसे केवल महसूस किया जा सकता है।”

वहीं, ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी भी प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ यहां आया हूं। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूं। लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए आ रहे हैं।’

भाजपा नेता संबित पात्रा ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा, ‘यह पुण्य का क्षण है। मैं आज पुरी से प्रयागराज पहुंचा हूं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।’

प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, ‘भारत श्रद्धा की भूमि है। लोग भारी बैग लेकर यहां आ रहे हैं, लेकिन उनके दिल श्रद्धा से भरे हुए हैं।’

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments