scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशबिहार विधानसभा चुनाव में राजग की भारी सफलता के लिए मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई

बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की भारी सफलता के लिए मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई

उप्र में 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन ने राज्य की 403 सीट में से 325 सीट पर जीत हासिल की थी. तब मौर्य उप्र भाजपा के अध्यक्ष थे.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी सफलता के लिए मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी.

योगी ने इसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासोन्मुखी मार्गदर्शन में बिहार की जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण बताया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा-राजग गठबंधन की प्रचंड विजय की समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं जनता-जनार्दन का अभिनंदन.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासोन्मुख मार्गदर्शन और ‘डबल इंजन’ सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों पर बिहार की जनता के अटूट विश्वास की मुहर है.’’

योगी ने कहा, ‘‘यह जनादेश विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता के उस मार्ग का समर्थन है, जिस पर नया बिहार आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है.’’

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मगध जीता, अवध भी जीतेंगे. 2027 में 2017 दोहराएंगे!’’

उप्र में 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन ने राज्य की 403 सीट में से 325 सीट पर जीत हासिल की थी. तब मौर्य उप्र भाजपा के अध्यक्ष थे.

मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार ने आज स्पष्ट कर दिया है कि उसका भरोसा काम, सुशासन और विकसित बिहार के संकल्प पर आधारित है.’’

पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘यह जीत हर उस बिहारवासी की है जिसने जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति को निर्णायक रूप से नकारकर सुशासन और विकास को चुना है. इस प्रचंड विजय के लिए समस्त राजग नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘साथ ही बूथ से लेकर प्रदेश तक दिन-रात संगठन को संभालने वाले बिहार भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को हृदय से धन्यवाद, आपकी निष्ठा और परिश्रम ही इस ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी ताकत रही है.’’

मौर्य ने कहा, ‘‘बिहार की जनता और प्रत्येक बिहारवासी को बहुत-बहुत धन्यवाद.’’ उप्र के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,

‘‘बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं.’’

share & View comments