scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमहिलाओं एवं युवाओं के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए: गहलोत

महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए: गहलोत

Text Size:

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि युवा, महिला एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को बेहतर अवसर एवं वातावरण उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गहलोत शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से युवाओं, महिलाओं व प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा, “महिलाओं एवं युवा शक्ति की क्षमताओं का उपयोग कर प्रदेश को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए पिछले तीन साल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। आने वाले बजट में भी इन वर्गों के लिए समुचित प्रावधान कर विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों, युवा उद्यमियों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नीतिगत फैसलों और योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा,“ महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमने कई कदम उठाए हैं। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ‘बैक टू वर्क’ योजना शुरू की गई है। इसमें आगामी तीन वर्षों में 15 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “ युवा राज्य सरकार की नीतियों का केन्द्र बिन्दु हैं। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों। इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ काम किया जा रहा है।”

भाषा पृथ्वी रंजन नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments