scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावटिपानिया बोले- क्यों हारी कांग्रेस, प्रहलाद के सुर से पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों ने भी मिलाया सुर

टिपानिया बोले- क्यों हारी कांग्रेस, प्रहलाद के सुर से पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों ने भी मिलाया सुर

प्रहलाद टिपानिया ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी में जातिवादी मानसिकता के लोग बड़े पदों पर बैठे हैं. जो जमीनी कार्यकर्ताओं से कभी नहीं मिलते है.

Text Size:

नई ​दिल्ली: मध्यप्रदेश के देवास – शाजापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहे पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया ने कांग्रेस पार्टी को कठघरे में खड़ा ​कर दिया है. उनका सीधा आरोप है कि कांग्रेस पाटी सिर्फ कागजों पर ​नजर आती है. उन्होंने  कहा है कि अजा-जजा के प्रत्याशियों के लिए ऊंची जाति के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में काम नहीं किया है. इसका खामियाजा यह है कि पार्टी चुनाव में हार गई. टिपानिया के इस बयान के बाद पार्टी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंथन शुरू कर दिया है. वहीं सभी प्रत्याशियों से चर्चा भी शुरू कर दी है.

टिपानिया के इस बयान का अन्य पार्टी के नेताओं ने भी समर्थन किया है. खरगोन से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ गोविंद मुजाल्दे ने दिप्रिंट हिंदी को बताया कि पार्टी की हार की एक ही वजह है वह केवल अति आत्मविश्वास रहा है. इसके अलावा मेरे लोकसभा क्षेत्र में भी इस तरह की बातें समाने आई थीं, लेकिन पार्टी के कार्यकताओं को साथ रखकर हम प्रचार में जुटे रहे.

इस बारें में झाबुआ- रतलाम से कांग्रेस उम्मीदवार रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने दिप्रिंट हिंदी से बातचीत में कहा कि इस विषय पर मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा. टिपानियां जी ने ऐसा क्यों कहा मुझे जानकारी में नहीं है. लेकिन पार्टी इस मामले में चर्चा कर रही है.

टिपानिया के बयान के बाद हार पर मंथन हुआ तेज

हाल में प्रहलाद टिपानिया ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी में जातिवादी मानसिकता के लोग बड़े पदों पर बैठे हैं. जो जमीनी कार्यकर्ताओं से कभी नहीं मिलते है. न ही उन्हें तवज्जो देना उचित समझते है. पार्टी की राज्य और देश में हार का प्रमुख कारण गुटबाजी है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में समर्पित रुप से काम करने वाले कार्यकर्ताओं की बहुत कमी है.

टिपानियां ने संगठन पर सवाल खड़े करने के बाद प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर प्रदेश पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों और प्रदेश के मंत्री समेत इंदौर-उज्जैन संभाग की सीटों पर हार का मंथन किया. इसके अलावा उम्मीदवारों से मिलकर उनके क्षेत्रों में हार का कारण जानने का प्रयास भी किया.

टिपानिया के बयान के बाद प्रदेश में मचे बवाल के बाद राज्य में कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी संजय कपूर ने दिप्रिंट से चर्चा में कहा कि ऐसा बयान टिपानियां जी ने क्यों दिया है. इसे लेकर सभी से चर्चा कर रहे है. अभी हम लोगों से बात करने के बाद ही कुछ जवाब दे सकूंगा.

पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया कबीर पंथी भजन गायक है. कांग्रेस ने उन्हें देवास लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. यहां से भाजपा के महेंद्र सिंह सोलंकी ने उन्हें 3 लाख 72 हजार मतों से हराया था. कांग्रेस ने टिपानिया को चुनाव लड़वा कर एक तरह से प्रदेश की एससी एसटी वर्ग की 10 आरक्षित सीटों को प्रभावित करने का प्रयास किया था. पूरे प्रदेश में इस वर्ग का 37 फीसदी वोट बैंक है. देवास लोकसभा क्षेत्र में 17.50 लाख मतदाता हैं. इनमें आधे वोटर्स एससी—एसटी वर्ग के हैं.

share & View comments