scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल के बीरभूम में मिड डे मील में मिला सांप, खाने के बाद कई बच्चे पड़े बीमार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मिड डे मील में मिला सांप, खाने के बाद कई बच्चे पड़े बीमार

भोजन तैयार करने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने भी दावा किया कि दाल से भरे एक कंटेनर में एक सांप मिला था.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को मिड डे मील खाने के बाद कई स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खाने में कथित तौर पर सांप मिला था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि जिले के मयूरेश्वर प्रखंड केपश्चिम बंगाल एक प्राथमिक विद्यालय के करीब 30 छात्र मिड डे मील भोजन में परोसा गया खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए. भोजन तैयार करने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने भी दावा किया कि दाल से भरे एक कंटेनर में एक सांप मिला था.

उन्होंने कहा, ‘बच्चों ने उल्टी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद हमें उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाना पड़ा.’ प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने पत्रकारों को बताया कि कई ग्रामीणों की ओर से मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत मिली है.

जाना ने कहा, ‘मैंने प्राथमिक विद्यालयों के जिला निरीक्षक को सूचित कर दिया है, जो 10 जनवरी को आएंगे.’ अधिकारी ने कहा कि एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह खतरे से बाहर है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक का घेराव कर उनके ट्व वीलर को क्षतिग्रस्त कर दिया.


यह भी पढ़ेंः AAP का उदय और बिगड़ी कानून-व्यवस्था—पंजाब के लिए दहशत और हाई-प्रोफाइल हत्याओं का साल रहा 2022


share & View comments