scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशइंफाल में भारी बारिश के कारण कई इलाके हुए जलमग्न

इंफाल में भारी बारिश के कारण कई इलाके हुए जलमग्न

Text Size:

इंफाल, 28 जुलाई (भाषा) इंफाल के विभिन्न इलाकों में पूरी रात हुई भारी बारिश के बाद सोमवार को कई स्थान जलमग्न हो गए, जिससे यातायात बाधित हुआ और लोगों को आवागन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के काकवा सागोलबंद और क्वाकेथेल इलाकों समेत इंफाल पूर्व जिले के एंड्रो पार्किंग, पैलेस कंपाउंड और कोंगबा नंदीबाम में जल भराव की सूचना है।

राज्य की राजधानी में काकवा, गोविंदजी रोड, मीनो लीराक और क्वाकेथेल में सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाने के कारण निजी और सार्वजनिक वाहनों के आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिससे नियमित यातायात बाधित रहा।

इंफाल मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने कहा, ‘‘इंफाल हवाई अड्डे, यारलपट और लामसांग सहित घाटी में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी से मध्यम बारिश दर्ज की गई।’’

अधिकारियों ने बताया कि अगले 24 घंटे में इंफाल घाटी और मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा, ‘‘सोमवार सुबह 10 बजे तक इंफाल नदी, नंबुल नदी और इरिल नदी सहित इंफाल घाटी में बहने वाली प्रमुख नदियों का जलस्तर कुछ हद तक बढ़ गया, फिलहाल बाढ़ जैसी स्थिति और खतरे की चेतावनी तक जलस्तर नहीं पहुंचा है।’’

भाषा यासिर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments