scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशमनोज सिन्हा, जितेंद्र सिंह ने उधमपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक को श्रद्धांजलि दी

मनोज सिन्हा, जितेंद्र सिंह ने उधमपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

जम्मू, 24 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सेना के हवलदार जे. अली शेख को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने उधमपुर जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के विशेष बल के जवान अली बृहस्पतिवार को उधमपुर जिले में तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हो गए।

अली को श्रद्धांजलि देते हुए सिन्हा ने कहा, ‘मैं सेना के बहादुर हवलदार जे. अली शेख को नमन करता हूं, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।’

उपराज्यपाल ने कहा कि पूरा देश दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

केंद्रीय मंत्री सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हवलदार अली शेख (6 पैरा एसएफ) के प्रति मेरी गहरी संवेदना और सलाम, जिन्होंने इस अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया है।’

सिंह ने कहा कि वह उधमपुर जिले के डुडू-बसंतगढ़ इलाके में जारी मुठभेड़ पर करीब से नजर रखे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय लगातार उनके संपर्क में हैं।

सिंह ने कहा, ‘डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) और एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) मौके पर मौजूद हैं। आवश्यकतानुसार सुरक्षा व्यवस्था के लिए आगे की योजना बनाई जा रही है।’

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments