scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशमनोज झा ने संप्रग पर आतंकवाद को लेकर 'निष्क्रियता' के आरोप वाली भाजपा की पोस्ट की आलोचना की

मनोज झा ने संप्रग पर आतंकवाद को लेकर ‘निष्क्रियता’ के आरोप वाली भाजपा की पोस्ट की आलोचना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा ने शनिवार को सत्तारूढ़ भाजपा की उस सोशल मीडिया पोस्ट के लिए आलोचना की, जिसमें भारत और पाकिस्तान में जारी सैन्य संघर्ष के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पिछली सरकार पर आतंकवाद के मामले में ‘‘निष्क्रियता’’ का आरोप लगाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘दुश्मनों के लिए संदेश सख्त और स्पष्ट है। हमारे साथ मत उलझो! संप्रग सरकार की निष्क्रियता के विपरीत, नए भारत के पास व्यर्थ की शांति वार्ताओं के लिए कोई धैर्य नहीं है।’’

झा ने एक वीडियो बयान में कहा कि सभी राजनीतिक दलों समेत पूरा देश इस समय सेना और सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और कहा कि भाजपा के सोशल मीडिया पोस्ट का सीमा पार दुरुपयोग हो सकता है।

राजद के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि पूरा देश एकजुट है। हम एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। भाजपा का सोशल मीडिया पोस्ट दर्दनाक है। मैं प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह करूंगा, इसका सीमा पार दुरुपयोग हो सकता है। देश में कोई मतभेद नहीं, सभी सेना और सरकार के साथ खड़े हैं।’’

झा ने कहा, ‘‘बाद में राजनीति करने के लिए बहुत समय होगा।’’

भाजपा के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से किए गए पोस्ट में मुंबई में 2008 में 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले समेत पूर्व में हुए आतंकवादी हमलों की सूची वाला एक वीडियो भी साझा किया गया है और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘‘कोई प्रतिशोध नहीं, कोई सबक नहीं सिखाया गया’’।

वीडियो में मोदी की तस्वीरों के साथ कहा गया है कि ‘‘फिर मोदी आए, आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश के साथ कोई बातचीत नहीं, कोई शांति नहीं।’’

भारत ने शुक्रवार रात श्रीनगर हवाई अड्डे समेत देश के उत्तर और पश्चिम में 26 स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से किए गए ताजा ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments