scorecardresearch
Saturday, 1 June, 2024
होमदेशमनोज बाजपेयी ने पूरी की 'डिस्पैच' की शूटिंग

मनोज बाजपेयी ने पूरी की ‘डिस्पैच’ की शूटिंग

Text Size:

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपनी खोजी थ्रिलर फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

‘डिस्पैच’ का निर्देशन कनु बहल ने किया है। यह फिल्म अपराध पत्रकारिता की दुनिया पर आधारित है।

मनोज (51) ने ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी।

मनोज बाजपेयी ट्वीट किया, ‘‘अलविदा सर्बिया। शानदार स्वागत सत्कार और मेहमान-नवाज़ी के लिए आपका धन्यवाद। रोनी स्क्रूवाला, कनु बहल और शहाना गोस्वामी समेत ‘डिस्पैच’ की पूरी टीम का आभार।’’

‘डिस्पैच’ में बाजपेयी एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो खुद को व्यापार और अपराध की दुनिया के दलदल में फंसा हुआ पाता है। फिल्म में मनोज बाजपेयी और शहाना गोस्वामी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments