scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशमन की बात में पीएम मोदी ने कहा- कई देशों में बढ़ रहा कोरोना, रखें खास ख्याल

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- कई देशों में बढ़ रहा कोरोना, रखें खास ख्याल

पीएम मोदी ने 2022 का अंतिम मन की बात कार्यक्रम किया. अभी तक इस कार्यक्रम के 96 एपिसोड हो चुके हैं. इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक मन की बात कार्यक्रम में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को खास ख्याल रखने को कहा. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है इसलिए हमें मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का खास ख्याल रखना है.

पीएम मोदी ने 2022 का अंतिम मन की बात कार्यक्रम किया. अभी तक इस कार्यक्रम के 96 एपिसोड हो चुके हैं. इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी.

पीएम मोदी ने साल 2022 को कई मायनों में प्रेरक और अद्भुत बताया. उन्होंने कहा कि इस साल भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए और इसी साल अमृत काल का प्रारंभ हुआ.

उन्होंने कहा, ‘आज़ादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया. 6 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी भी भेजी. इस साल भारत को जी20 समूह की अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी भी मिली है. साल 2023 को जी20 के उत्साह को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है.’

कार्यक्रम में उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी का जन्मदिन है. वे एक महान राजनेता थे जिन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया. हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है. वे भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले गए. मैं एक बार फिर अटल जी के ह्रदय से नमन करता हूं.’

पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत से स्मॉल पॉक्स, पोलियो, गिनी वॉर्म जैसी बिमारियों को समाप्त करके दिखाया है. एक और बिमारी समाप्त होने की कगार पर है जिसका नाम काला अजार है. यह बीमारी बिहार और झारखंड के 4 ज़िलों में सिमट के रह गई है. हम भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने बताया कि यूएन ने ‘नमामि गंगे मिशन’ को इकोसिस्टम को पुनर्स्थापित करने वाली दुनिया के टॉप 10 पहल में शामिल किया है. यह और भी खुशी की बात है कि दुनिया भर में ऐसी 160 पहलों में से नमामि गंगे को चुना गया है.

मन की बात कार्यक्रम के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज भी इस कार्यक्रम की रोचकता और प्रासंगिकता बरकरार है.


यह भी पढ़ें: दुर्घटना, मर्डर, दुर्घटना- लॉ स्टूडेंट की मौत के 5 साल बाद भी न्याय का इंतजार कर रहा है परिवार


 

share & View comments