scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेश'मन की बात' में PM मोदी ने की बड़ी घोषणा, कहा- अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

‘मन की बात’ में PM मोदी ने की बड़ी घोषणा, कहा- अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

सम्बोधन में मोदी ने पहले अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए चितों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने चीतों को लेकर बहुत अहम जानकारी दी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया. सम्बोधन में मोदी ने पहले अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए चितों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने चीतों को लेकर बहुत अहम जानकारी दी.

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि एक कार्यबल मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए गए अफ्रीकी चीतों की निगरानी कर रहा है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि आम जन इन चीतों का दीदार कब से कर पाएंगे.

कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए अफ्रीकी चीतों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि, ‘देश के कोने-कोने से लोगों ने भारत में चीतों के लौटने पर खुशी जताई है.’

उन्होंने कहा कि यह भारत का ‘प्रकृति प्रेम’ ही है कि 130 करोड़ भारतवासी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: किशोरी की कथित तौर पर भाजपा नेता के बेटे के हाथों हत्या के बाद ऋषिकेश में प्रदर्शन, बवाल


 

चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह नाम पर होगा

इसके अलावा नरेंद्र मोदी एक बड़ी घोषणा यह कि 28 सितंबर से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा.

मोदी ने कहा, ‘भगत सिंह की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है. यह तय किया है कि चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा.’

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी.’

गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय खेलों खास- मोदी

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कुछ दिनों बाद होने वाले राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को खास बताया और कहा कि खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करने के लिए वह खुद इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गुजरात में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है. यह बड़ा ही खास मौका है, क्योंकि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कई साल बाद हो रहा है. कोविड-19 महामारी की वजह से पिछली बार के आयोजनों को रद्द करना पड़ा था.’

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, ‘इस दिन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैं उनके बीच में ही रहूंगा.’

इसी माह की 27 तारीख से 10 अक्टूबर तक गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गुजरात के छह शहरों-गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में होगा.


यह भी पढ़ें: ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को दी गई विदाई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास


share & View comments