scorecardresearch
Monday, 7 July, 2025
होमदेशमनमोहन सामल का ओडिशा भाजपा अध्यक्ष के रूप में पुनः निर्वाचित होना तय

मनमोहन सामल का ओडिशा भाजपा अध्यक्ष के रूप में पुनः निर्वाचित होना तय

Text Size:

भुवनेश्वर, सात जुलाई (भाषा) भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार मनमोहन सामल का इस पद पर पुन: निर्वाचित होना तय है।

निवर्तमान प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सामल ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक संजय जायसवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ओडिशा भाजपा चुनाव अधिकारी और सांसद प्रताप सारंगी के समक्ष इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र नेता रहे, जिसकी प्रक्रिया अपराह्न 3.30 बजे पूरी हुई।

सामल के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सामल को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा।

सामल को पार्टी में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किए जाने की संभावना है, जिसने उनके नेतृत्व में 2024 में ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल (बीजद) को हराया था।

उनके नेतृत्व में ही ओडिशा में भाजपा ने राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर जीत हासिल की और राज्य विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य में सरकार बनाई।

ओडिशा की 147 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 78 सीट जीतीं, जबकि नवीन पटनायक की बीजद को 51 सीट मिलीं। कांग्रेस को 14 सीट, निर्दलीयों को तीन और माकपा को को एक सीट मिली।

सामल हालांकि, खुद भद्रक जिले के चंदबली निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

वह इससे पहले नवंबर 1999 से अक्टूबर 2000, अक्टूबर 2000 से मई 2004 और मार्च 2023 से जुलाई 2025 तक तीन बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं।

भाषा प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments