scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में मंजीत महल गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

दिल्ली में मंजीत महल गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में मंजीत महल गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करके उसके पास से हथियारों का जखीरा जब्त किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को गिरफ्तार करने से द्वारका और नजफगढ़ इलाकों में संभावित गैंगवार टल गया है।

उसने बताया कि दरियापुर खुर्द गांव निवासी दिनेश उर्फ ​​मोगली को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, दिनेश (32) का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। वह 2015 में प्रतिद्वंद्वी नवीन खाती गिरोह के चार सदस्यों की हत्या में संलिप्त था।

पुलिस ने बताया कि दिनेश ने अपने एक साथी रविंदर के साथ मिलकर चार लोगों की हत्या कर दी थी और बाद में शवों को हरियाणा में बहादुरगढ़ के निकट एक जंगल में जला दिया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन सात साल जेल में बिताने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि दिनेश को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से नौ एमएम की बेरेटा पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, 13 गोलियां और तीन कारतूस बरामद किए गए।

भाषा प्रीति देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments