scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसिसोदिया बोले- कोविड पर शाह बनाम केजरीवाल मॉडल की लड़ाई नहीं, लोगों की सहूलियत भरी व्यवस्था लागू होनी चाहिए

सिसोदिया बोले- कोविड पर शाह बनाम केजरीवाल मॉडल की लड़ाई नहीं, लोगों की सहूलियत भरी व्यवस्था लागू होनी चाहिए

सिसोदिया ने कहा कि शहर में पुरानी व्यवस्था लागू की जानी चाहिए, जिसके तहत मरीज के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए जिला प्रशासन का एक दल उसके घर जाता था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे कोविड-19 मरीजों के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए सरकारी केन्द्र आने की अनिवार्यता खत्म करने की अपील की है.

सिसोदिया ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने उप राज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल को भी इस संबंध में मंगलवार को पत्र लिखा था लेकिन एलजी कार्यालय से आप सरकार को अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

उन्होंने बुधवार को कहा, ‘यह अमित शाह मॉडल और केजरीवाल मॉडल की लड़ाई नहीं है. हमें वह व्यवस्था लागू करनी चाहिए जिसमें लोगों को परेशानी ना हो.’ उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को नई व्यवस्था की वजह से काफी परेशानी हो रही है और उसे तुरंत खत्म किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर खुद नज़र रख रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि शहर में पुरानी व्यवस्था लागू की जानी चाहिए, जिसके तहत मरीज के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए जिला प्रशासन का एक दल उसके घर जाता था.

share & View comments