scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशमणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Text Size:

गुवाहाटी, 14 नवंबर (भाषा) मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले में सात नवंबर को 31 वर्षीय जिस आदिवासी महिला की हत्या कर दी गयी थी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था और वह 99 फीसदी जल गई थी।

असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नौ नवंबर को किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शरीर के कई अंग गायब थे और रासायनिक विश्लेषण के लिए विसरा एकत्र नहीं किया जा सका क्योंकि अधिकांश हिस्सा जला हुआ था और पहचान योग्य नहीं था।

महिला के तीन बच्चे हैं।

महिला का शव सात नवंबर को उसके घर में मिला था। उसके घर पर हथियारबंद उग्रवादियों के एक समूह ने हमला किया था।

भाषा शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments