इंफाल/चुराचांदपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल एक ग्राम प्रधान की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हेंगलेप उप-मंडल के टी. खोनोम्फाई गांव के प्रधान एम हाओकिप के रूप में हुई है और उन पर सोमवार शाम को हमला हुआ था।
पुलिस ने बताया कि हमले के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इस हमले में ‘यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी’ के विद्रोहियों का हाथ होने का संदेह है।
‘यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी’ ने केंद्र और मणिपुर सरकार के साथ ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ (एसओओ) समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
ग्रामीणों ने 50 वर्षीय हाओकिप को इलाज के लिए चुराचांदपुर जिला अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि हेंगलेप थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव ग्रामीणों को सौंप दिया गया।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
