scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशमणिपुर के छात्रों ने राष्ट्रीय एकता यात्रा के तहत राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की

मणिपुर के छात्रों ने राष्ट्रीय एकता यात्रा के तहत राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की

Text Size:

इंफाल, चार नवंबर (भाषा) इंफाल घाटी के गांवों के कम से कम 20 छात्रों ने सोमवार को अपनी राष्ट्रीय एकता यात्रा के तहत नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। भारतीय सेना ने यहां यह जानकारी दी।

सेना के स्पीयर कोर द्वारा ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के तहत एंड्रो, याइरीपोक, याम्बेम और अंगथा गांवों के छात्रों ने मुर्मू को एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया और उनके साथ अपने सपने और आकांक्षाएं साझा कीं।

एक बयान में कहा गया है कि इस दौरे के माध्यम से छात्र लखनऊ और आगरा भी जा सकेंगे, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों को देखने और भारत की विविध संस्कृति के बारे में अपनी समझ को और गहरा करने का मौका मिलेगा।

बयान में कहा गया है कि ‘‘इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संपर्क में आकर युवाओं को सशक्त बनाना है।’’

छात्रों का 12 नवंबर को इंफाल लौटने का कार्यक्रम है।

भाषा अमित जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments