scorecardresearch
Monday, 3 March, 2025
होमदेशमणिपुर : चार जिलों में लोगों ने 20 और आग्नेयास्त्र पुलिस को सौंपे

मणिपुर : चार जिलों में लोगों ने 20 और आग्नेयास्त्र पुलिस को सौंपे

Text Size:

( तस्वीर सहित )

इंफाल, तीन मार्च (भाषा) जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के चार जिलों में लोगों ने 20 और आग्नेयास्त्र पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, विष्णुपुर और जिरिबाम जिलों में रविवार को यह हथियार पुलिस को सौंपे गये।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंफाल पूर्व जिले के पोरमपट स्थित एसडीपीओ कार्यालय में तीन आग्नेयास्त्र सौंपे गए जबकि विष्णुपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के समक्ष चार आग्नेयास्त्र, तीन ग्रेनेड और अन्य हथियार सौंपे गए।

उन्होंने कहा कि जिरिबाम, वांगोई और सेकमाई थानों में भी हथियार सौंपे गये है।

राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने 20 फरवरी को संघर्षरत समूहों से अपील की थी कि वे सुरक्षा बलों से लूटे गए या अवैध रूप से रखे हथियारों को स्वेच्छा से सात दिनों के भीतर सौंप दें।

इस सात दिवसीय अवधि के दौरान जनता द्वारा 300 से अधिक आग्नेयास्त्र सौंपे गये है।

राज्यपाल ने पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों के लोगों की मांग पर हथियार सौंपने के लिए समयसीमा बढ़ाकर छह मार्च शाम चार बजे तक कर दी। इसके बाद, राज्य के विभिन्न हिस्सों में और अधिक हथियार सौंपे गये।

मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच मई 2023 से हो रही जातीय हिंसा में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गये हैं।

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को राज्य विधानसभा निलंबित करने के बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था।

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments