इंफाल, 27 नवंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि चुराचांदपुर जिले में लगभग एक एकड़ भूमि पर लगे अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगनगाट उपमंडल के सुआंगकुआंग में अफीम की खेती का पता उन क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान चला, जहां पूर्व में उन्हें नष्ट कर दिया गया था।
सिंह ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘चुराचांदपुर में पूर्व में अफीम की खेती को नष्ट करने वाले स्थानों पर किए गए संयुक्त सर्वेक्षण के तीसरे दिन सोमवार को पुलिस, वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कुल पांच स्थानों को चिह्नित किया गया।’’
उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘संभागीय वन अधिकारी चुराचांदपुर समेत संयुक्त टीम ने पाया कि पांच में से चार स्थानों पर अफीम की खेती नहीं हुई है। चार स्थान हैं पोनलेन, मोंगकेन, टीसेंग-जोंगमाकोट और डुमलियान।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इनमें से एक केंद्र यानी सिंगनगाट उपमंडल (चुराचांदपुर जिला) के अंतर्गत सुआंगकुआंग में लगभग एक एकड़ में अफीम की खेती पाई गई। आज पौधों को नष्ट कर दिया गया।’’
भाषा आशीष रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.