scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमदेशमणिपुर के CM ने की त्रिपक्षीय युद्धविराम समझौता खत्म होने की घोषणा, सुरक्षा सलाहकार बोले-अभी भी कायम

मणिपुर के CM ने की त्रिपक्षीय युद्धविराम समझौता खत्म होने की घोषणा, सुरक्षा सलाहकार बोले-अभी भी कायम

मार्च में एक कैबिनेट बैठक में, बीरेन सिंह सरकार ने राजनीतिक संवाद शुरू करने के लिए केंद्र सरकार, राज्य और आदिवासी विद्रोही समूहों के बीच हस्ताक्षरित समझौते को समाप्त करने की घोषणा की थी.

Text Size:

इंफाल: मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार के दो महीने से कुछ अधिक समय बाद, केंद्र सरकार, राज्य और आदिवासी विद्रोही समूहों के बीच हस्ताक्षरित संघर्ष विराम समझौते को वापस लेने की घोषणा की थी. लेकिन मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने गुरुवार को दिप्रिंट को बताया कि समझौता पूरी तरह से लागू और कायम है.

त्रिपक्षीय ‘संचालन का निलंबन (एसओओ) पर 22 अगस्त 2008 को हस्ताक्षर किए गए थे, ताकि राज्य में सक्रिय आदिवासी विद्रोही समूहों के साथ राजनीतिक संवाद शुरू किया जा सके, शत्रुता को समाप्त किया जा सके और एक अलग मातृभूमि के लिए राज्य के जातीय कूकी आदिवासियों द्वारा की गई मांगों को सुलझाया जा सके. समझौते में, 25 कुकी विद्रोही समूहों का प्रतिनिधित्व दो निकायों – कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (KNO) और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (UFO) द्वारा किया गया था.

समझौते के समय जो लोग विरोध से प्रभावित हुए हैं उन्हें नामित शिविरों में रखा गया, जिन्हें SoO शिविर कहा जाता है. समझौते के प्रावधानों के तहत, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नियमित रूप से शिविरों का निरीक्षण किया जाता है.

3 मई को [जातीय कुकी आदिवासियों और गैर-आदिवासी या मेइती समुदाय के बीच] राज्य में भड़की हिंसा के बाद, समझौते के रूप में एसओओ शिविरों का निरीक्षण शुरू किया गया है.

समझौते में यह अनिवार्य है कि जब तक SoO लागू है, सुरक्षा बल, चाहे वह केंद्रीय हो या राज्य और विद्रोही समूह एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी ऑपरेशन शुरू नहीं करेंगे. विद्रोही समूह, जो संधि के हस्ताक्षरकर्ता हैं, राज्य की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा पैदा करने वाली कोई भी गतिविधि नहीं करेंगे.

हालांकि, 3 मई के जातीय संघर्ष के बाद, SoO समझौता काफी तनाव में आ गया है. शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में, सिंह ने दावा किया कि हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एसओओ शिविरों के निरीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि समझौते का उल्लंघन किया गया हैं. कुछ उग्रवादी कैडर, साथ ही शिविरों के अंदर जमा हथियार और गोला-बारूद गायब पाए गए.

मणिपुर सरकार के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि सीएम बीरेन सिंह 13 मार्च को दिल्ली गए थे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे ताकि उन्हें राज्य कैबिनेट के एसओओ से बाहर निकलने के फैसले से अवगत कराया जा सके, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली.

मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिप्रिंट को यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के 10 मार्च के मंत्रिमंडल के एसओओ को वापस लेने के फैसले के लिए ट्रिगर सीआरपीसी की धारा 144 (गैरकानूनी के खिलाफ) को धता बताते हुए फैसले से कुछ दिन पहले कुछ आदिवासी जिलों में लागू किया गया जहां कुकी समूहों द्वारा विरोध रैली निकाली गई थी.

आदिवासी पहाड़ी जिलों में अतिक्रमणकारियों से आरक्षित और संरक्षित वनों को साफ करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेदखली अभियान का विरोध कर रहे थे.

एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया, “इस समय, केंद्र सरकार ऐसा कोई क़दम नहीं उठाना चाहती है जो उग्रवादी समूहों के साथ चल रही शांति वार्ता को ख़तरे में डालता हो.”

मणिपुर सरकार के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि चूंकि SoO एक त्रिपक्षीय समझौता है, इसलिए कोई भी हितधारक एकतरफा इससे बाहर नहीं निकल सकता है.

नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, “यहां तक कि अगर सरकार [समझौते] की समीक्षा करना चाहती है, तो वह अंतिम निर्णय लेने से पहले संबंधित सभी पक्षों के साथ चर्चा करेगी.”

मणिपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने कहा था कि अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आती है तो पार्टी कुकी मुद्दे का समाधान करेगी. शाह की घोषणा के बाद, KNO और UFO सहित कुकी समूहों ने चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया था. पार्टी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटें जीतीं.

SoO और कुकी की मांग

राजनीतिक संवाद शुरू करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ 2008 में SoO संधि पर हस्ताक्षर किया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, कुकी संगठनों की प्रारंभिक मांग एक अलग कुकी राज्य के लिए थी जिसे एक ‘कुकीलैंड क्षेत्रीय परिषद’ में संशोधित किया गया है, जिसके पास मणिपुर विधानसभा और सरकार से स्वतंत्र वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां होंगी.

असम राइफल्स के एक अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि SoO समझौते की अवधि एक साल के लिए है. इसे हर साल रिन्यू कराना होता है.

SoO शिविरों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “उन्हें [विद्रोही] शिविरों के अंदर एक सुरक्षित कमरे में अपने हथियार जमा करने पड़ते हैं, जिसे बंद रखा जाता है. सुरक्षा बलों द्वारा एसओओ शिविरों का नियमित निरीक्षण किया जाता है. कैडर शिविरों के बाहर नहीं जा सकते हैं और न ही बाहर हथियार ले जा सकते हैं.”

केंद्र सरकार शिविरों के रखरखाव के लिए धन उपलब्ध कराती है. अधिकारी ने कहा कि एसओओ शिविरों में रहने वालों को उनके पुनर्वास के हिस्से के रूप में 5,000 रुपये मासिक वजीफा मिलता है.

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली जाने का फैसला अभी तक नहीं किया है’, डीके शिवकुमार बोले- आज मेरा बर्थ-डे है


share & View comments