scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमणिपुर का उग्रवादी मेघालय में गिरफ्तार

मणिपुर का उग्रवादी मेघालय में गिरफ्तार

Text Size:

शिलांग, 22 अप्रैल (भाषा) मणिपुर के प्रतिबंधित उग्रवादी समूह कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के स्वयंभू वित्त सचिव को मेघालय के री-भोई जिले में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कल रात असम के साथ अंतरराज्यीय सीमा के पास जिले के बर्नीहाट क्षेत्र में छापेमारी की गई।

जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वी. एस. राठौर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छापेमारी के दौरान खुंडोंगबाम हीरोजीत मेइती नामक व्यक्ति को एक मकान से गिरफ्तार किया गया। वह इस मकान में किराए पर रहता था।

एसपी ने बताया कि मेइती के पास से दो मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी के अनुसार, हीरोजीत ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-पीडब्ल्यूजी) उग्रवादी समूह का सदस्य है। वह संगठन की ओर से पैसा इकट्ठा करता रहा है।

मणिपुर में 2023 में हुई हिंसा में उक्त उग्रवादी समूह के सदस्यों ने नागरिकों को निशाना बनाया था।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हीरोजीत सुरक्षा बलों की गिरफ्तारी से बचने के लिए असम-मेघालय सीमा पर छिपा हुआ था। सुरक्षाबल वर्तमान में मणिपुर में कानून-व्यवस्था खराब करने में संलिप्त विभिन्न उग्रवादी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।

एसपी ने बताया कि उग्रवादी नेता पर संदेह है कि वह भारत में आतंक फैलाने के लिए म्यांमा और नेपाल स्थित सशस्त्र संगठनों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रच रहा है।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments