scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमणिपुर: कांगपोकपी पुलिस ने अपने कर्मियों को 30 अप्रैल की बैठक से दूर रहने के निर्देश दिए

मणिपुर: कांगपोकपी पुलिस ने अपने कर्मियों को 30 अप्रैल की बैठक से दूर रहने के निर्देश दिए

Text Size:

इंफाल, 22 अप्रैल (भाषा) कांगपोकपी जिला पुलिस ने अपने कर्मियों को एक ‘फर्जी संगठन’ द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल न होने के निर्देश दिए है और कहा है कि बैठक में शामिल होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिला पुलिस ने एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता लगा है कि कुकी इंपी, दक्षिण पश्चिम सदर हिल्स के बैनरतले कांगचुप क्षेत्र संरक्षण और विकास समिति ने 30 अप्रैल को कांगचुप क्षेत्र के कुकी गांवों के पुलिस, मणिपुर राइफल्स और भारतीय रिजर्व बटालियन के सभी कर्मियों की एक बैठक बुलाई है।

इसमें कहा गया है, ‘‘सभी कर्मियों को सख्त चेतावनी दी जाती है कि फर्जी संगठन द्वारा की गई घोषणा अवैध है । बैठक में भाग लेने वाले किसी भी वर्दीधारी कर्मचारी को घोर सेवा कदाचार का दोषी माना जाएगा, और ऐसा करने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।’’

राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए मेइती हेरिटेज सोसाइटी ने कहा कि इस तरह की बैठक के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाना ‘भारत और लोकतंत्र का मजाक उड़ाना’ है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments