scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशमणिपुर : राजभवन के पास कॉलेज के सामने हथगोला मिला, छात्रों का प्रदर्शन

मणिपुर : राजभवन के पास कॉलेज के सामने हथगोला मिला, छात्रों का प्रदर्शन

Text Size:

इंफाल, 28 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर की राजधानी इंफाल में राजभवन से 100 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित जीपी महिला कॉलेज के द्वार पर सोमवार सुबह एक हथगोला मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कॉलेज के द्वार पर हथगोला मिलने के कारण इलाके में दहशत फैल गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि हथगोले के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और उसे हटाने का काम शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि बाद में बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड (हथगोले) को घटनास्थल से हटाकर उसका निपटान कर दिया।

यह कॉलेज राजभवन से 100 मीटर से भी कम दूरी पर और मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एवं मणिपुर पुलिस मुख्यालय से 300 मीटर की दूरी पर स्थित है।

घटनास्थल पर एक हस्तलिखित नोट छोड़ा गया, जिसमें लिखा था, ”सर्वहारा छात्रों की जय हो”।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इंफाल घाटी के कई शैक्षणिक संस्थानों ने जबरन वसूली की धमकियां मिलने की शिकायत की है।

बाद में कॉलेज की छात्राओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने घटना के विरोध में तख्तियां लेकर नारे लगाए और मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों।

कॉलेज की छात्रा थोकचोम याइफाबी चानू ने कहा, ‘‘हम अपने कॉलेज के गेट पर ग्रेनेड रखने की इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं, जो ऐसी जगह पर स्थित है जहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं। हम मांग करते हैं कि अपराधियों को पकड़ा जाए।’’

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments