इंफाल, 23 अप्रैल (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बुधवार को निंदा की।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।
मणिपुर राजभवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भल्ला ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। पोस्ट के अनुसार, उन्होंने शोक संतप्त लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के लिए प्रार्थना की है।
मणिपुर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक गोविंददास कोंथौजम ने भी आतंकी हमले की निंदा की।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.