scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेश'राज्य में जो हो रहा है, दुख की बात है', मणिपुर के केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के घर पर फेंका गया पेट्रोल बम

‘राज्य में जो हो रहा है, दुख की बात है’, मणिपुर के केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के घर पर फेंका गया पेट्रोल बम

पूर्वोत्तर राज्य में शांति की अपील करते हुए सिंह ने कहा कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख हो रहा है. मैं लोगो से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.

Text Size:

नई दिल्ली: मणिपुर सरकार के अनुसार गुरुवार देर रात इंफाल के कोंगबा में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास में भीड़ ने कथित तौर पर आग लगा दी और पेट्रोल बेम फेंके.

घटना बार बात करते हुए सिंह ने कहा, “मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं. शुक्र है कि मेरे इंफाल स्थित घर पर कल रात कोई घायल नहीं हुआ. बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर को नुकसान पहुंचाया गया है.”

पूर्वोत्तर राज्य में शांति की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख हो रहा है. मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा. इस तरह की हिंसा में शामिल लोग बिल्कुल अमानवीय हैं.”

बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की रात कांगपोकी जिले में गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई थी.

मणिपुर में जारी हिंसा में अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 हजार से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. राज्य में लगभग 350 से अधिक विस्थापित कैंप चल रहे हैं जिसमें लोगों को रखा गया है. 3 मई को शुरू हुई हिंसा में अब तक हजारों लोग घायल हो चुके हैं.

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा किया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य में शांति कायम करने के लिए एक शांति समिति बनाई थी.

दरअसल मणिपुर का मैतई समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग कर रहा है। इसके खिलाफ तीन मई को राज्य के पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला गया था जिसके बाद राज्य में हिंसा शुरू हो गई। राज्य के 16 जिलों में से 11 में कर्फ्यू लगा हुआ है। वहीं पूरे राज्य में इंटरनेट बंद है.


यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा मणिपुर में हिंसा का दौर, बीती रात गोलीबारी में मैतई समुदाय के 9 लोगों की मौत, दर्जनों घायल


share & View comments