scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशमणिपुर: अरम्बाई तेंगोल सदस्यों के साथ झड़प में यूएनएलएफ (पामबेई) के चार उग्रवादी घायल

मणिपुर: अरम्बाई तेंगोल सदस्यों के साथ झड़प में यूएनएलएफ (पामबेई) के चार उग्रवादी घायल

Text Size:

इंफाल, 23 ​​मार्च (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में मेइती कट्टरपंथी संगठन ‘अरम्बाई तेंगोल’ के सदस्यों के साथ झड़प में प्रतिबंधित संगठन ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (पामबेई) के कम से कम चार उग्रवादी घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चार घायल यूएनएलएफ (पामबेई) उग्रवादियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है तथा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

उन्होंने कहा कि यह घटना शनिवार दोपहर को तब हुई जब अरम्बाई तेंगोल के 15-20 सदस्य कोंगपाल चिंगांगबाम लेईकाई में यूएनएलएफ उग्रवादी इरेंगबाम नंदकुमार सिंह (56) के घर में घुस गए और संबंधित संगठन के उग्रवादियों पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि घर में मौजूद चार यूएनएलएफ (पामबेई) उग्रवादियों को लाठियों से किए गए हमले में गंभीर चोटें आईं।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से कुछ गोलियां भी चलाई गईं, जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार रात जिले के खुरई इलाके में अरम्बाई तेंगोल के कार्यालय पर छापा मारा और तीन वाहन, 15 ग्राम हेरोइन, आठ बुलेटप्रूफ प्लेट, तीन वायरलेस हैंडसेट सहित अन्य चीजें बरामद कीं।

उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अरम्बाई तेंगोल के किसी भी सदस्य को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

अरम्बाई तेंगोल एक कट्टरपंथी मेइती संगठन है जो कुकी गांव के स्वयंसेवकों के साथ संघर्ष में सबसे आगे रहा था।

इस बीच, पुलिस ने कुकी बहुल चुराचांदपुर जिले में व्हाट्सऐप समूहों और सोशल मीडिया चैनलों के खिलाफ ‘‘फर्जी और भड़काऊ खबरें’’ फैलाने के अरोप में छह प्राथमिकी दर्ज की हैं।

पुलिस ने एक बयान में फर्जी या भड़काऊ खबरें फैलाने को लेकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments