चुराचांदपुर, 13 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में जबरन वसूली के आरोप में चार हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस और असम राइफल्स ने संयुक्त अभियान के तहत बृहस्पतिवार की रात सोंगपी गांव के निकट से ये गिरफ्तारियां कीं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोग स्थानीय लोगों से जबरन धन वसूली का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान तुइबोंग गांव के डौजैथांग (42), माटा गांव के कम्मिनलियन (34), मुख्यालय वेंग के माल्सोम (20) और एस तोलजांग गांव के थांगसियाम हाओकिप (27) के रूप में हुई है।
उनके पास से जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद में एक एमए1 एमके.आई असॉल्ट राइफल, एक एयर गन, 10 मैगजीन के साथ एक एके राइफल, आठ मैगजीन के साथ एक 7.62 एमएम एसएलआर, 20 मैगजीन के साथ एक 5.56 एमएम राइफल और एक 12 बोर की बंदूक शामिल है। बिना नंबर प्लेट वाली एक एसयूवी भी जब्त की गई।
चुराचांदपुर पुलिस थाने में बीएनएस और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.