scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशमणिपुर: कांगपोकपी में ‘बंदूक से सलामी’ के मामले में प्राथमिकी दर्ज

मणिपुर: कांगपोकपी में ‘बंदूक से सलामी’ के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

इंफाल, चार मई (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले में जातीय हिंसा में मारे गए लोगों की याद में कथित तौर पर ‘बंदूक से सलामी’ देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सैकुल से पांच आग्नेयास्त्र बरामद किए गए, जहां मई 2023 से जातीय संघर्ष शुरू होने की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को कथित तौर पर ‘बंदूक से सलामी’ दी गई थी।

मणिपुर में मुख्य रूप से रह रहे मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच हिंसा के दो साल पूरे होने पर तीन मई को बंद और सामूहिक समारोह आयोजित किए गए थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘जातीय हिंसा की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए कुकी बहुल कांगपोकपी जिले में आयोजित एक समारोह के दौरान सशस्त्र लोगों ने ‘बंदूक से सलामी’ दी।’’

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘शनिवार को कांगपोकपी जिले के सैकुल में ‘बंदूक की सलामी’ की घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्थानीय नेताओं और बुजुर्गों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि पांच सिंगल बैरल बंदूकें और वर्दी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मई 2023 में मेइती और कुकी समुदाय के बीच जातीय संघर्ष शुरू हुआ था जिसमें 260 से ज्यादा लोग मारे गए, लगभग 1500 अन्य घायल हुए और 70,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हो गए।

केंद्र ने 13 फरवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments