इंफाल, नौ मई (भाषा) मणिपुर में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष केशम मेघचंद्र और कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में ‘जय हिंद यात्रा’ नाम से रैली निकाली।
रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय ध्वज थामे करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय की, जो बीटी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर वहीं समाप्त हुई।
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता इबोबी सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज तिरंगे के साथ रैली एआईसीसी के निर्देशों के तहत भारतीय सशस्त्र बलों के साथ हमारी एकजुटता दिखाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई थी जो आतंकवादियों से लड़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह संघर्ष किसी देश के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ है और कांग्रेस आतंकवादियों को बर्दाश्त नहीं कर सकती।
इबोबी सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई का तहे दिल से समर्थन करती है।’’
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.