scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशमणिपुर के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को कहा: कार्रवाई से पहले हमें सूचित करें

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को कहा: कार्रवाई से पहले हमें सूचित करें

Text Size:

इंफाल, 14 मार्च (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने केंद्रीय सुरक्षा बलों से कहा है कि वे राज्य में कोई भी अभियान चलाने से पहले राज्य सरकार को सूचित करें ताकि क्षेत्र में नाजुक शांति की स्थिति में कोई खलल न पड़े।

सिंह ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में यह बात कही। उनसे प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के पामबेई धड़े के तीन सदस्यों की सुरक्षा बलों द्वारा बुधवार को की गयी गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सही कारण का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन गिरफ्तारियों की असल वजह नहीं जानते। हमें बताया गया कि बाहरी क्षेत्र में उनकी संलिप्तता के कारण गिरफ्तारियां की गयीं।’’ हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बाहरी क्षेत्र से उनका क्या तात्पर्य है।

बीरेन ने कहा, ‘‘मैंने केंद्र को यह सूचित करवाया है कि भविष्य में यदि कोई गिरफ्तारी की जानी है तो राज्य को पहले सूचित किया जाए, क्योंकि दो:तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद शांति वार्ता संभव हो पायी है।’’

भाषा

माधव सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments