scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशमणिपुर बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, 76 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

मणिपुर बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, 76 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

Text Size:

इंफाल, आठ जुलाई (भाषा) मणिपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीओएसईएम) ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें 76 फीसदी छात्र सफल रहे।

अधिकारियों ने बताया कि कैथोलिक स्कूल, चांचीपुर के छात्र एल. राहुल ने 586 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि राज्यभर के 192 केंद्रों पर 39,000 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि सात अप्रैल से 11 मई के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में से कोई भी छात्र शीर्ष 25 में जगह नहीं बना सका।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments