scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशमणिपुर के भाजपा विधायकों ने अनुकूल माहौल बनाने के लिए केंद्र को समर्थन दिया

मणिपुर के भाजपा विधायकों ने अनुकूल माहौल बनाने के लिए केंद्र को समर्थन दिया

Text Size:

इंफाल, 15 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक के इबोमचा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी विधायक मणिपुर में शांति बहाल करने और अनुकूल माहौल बनाने के केंद्र के प्रयासों का पूरा समर्थन कर रहे हैं, जिससे लोकप्रिय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा।

इबोमचा ने पत्रकारों से कहा, ‘हम राज्य में एक लोकप्रिय सरकार की लोगों की इच्छा को स्पष्ट रूप से समझते हैं। हमें यह भी उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही ऐसी सरकार के गठन पर निर्णय लेगा।”

उन्होंने कहा कि हालांकि, केंद्र सरकार वर्तमान में एक अनुकूल वातावरण बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें राज्य भर में मुक्त आवागमन सुनिश्चित करना और आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) को उनके घरों में वापस लाया जाना शामिल है।

लामलाई निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने कहा, ‘केंद्र सरकार हिंसा के हितधारकों को बातचीत में शामिल करने के लिए भी कदम उठा रही है ताकि शांति स्थापित हो सके। भाजपा विधायक भी प्रयासों में पूरा सहयोग दे रहे हैं।’

इबोमचा ने कहा कि पार्टी के आठ विधायकों ने बुधवार को बैठक की और केंद्र की सहायता करने के तरीकों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘भाजपा की संस्कृति में, केंद्र तय करेगा कि राज्य का नेतृत्व कौन करेगा।’

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments