(फाइल फोटो के साथ)
इंफाल, नौ अगस्त (भाषा) मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि उनके राज्य और त्रिपुरा दोनों अवैध आव्रजन एवं अतिक्रमण की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
सिंह ने शुक्रवार शाम हीनगांग में अपने आवास पर टिपरा मोथा पार्टी के संस्थापक प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की मेजबानी की।
उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरे आवास पर टिपरा मोथा पार्टी के संस्थापक और नेता महाराजा प्रद्योत माणिक्य की मेजबानी करना सम्मान की बात रहा।’’
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मणिपुर और त्रिपुरा के बीच गहरे ऐतिहासिक और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं जो आज भी कायम हैं। चूंकि हमारे दोनों राज्य अवैध आव्रजन और अतिक्रमण की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इसलिए हमने इन समस्याओं से निजात पाने के लिए मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।’’
सिंह ने कहा कि वह त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के लोगों के प्रति उनकी (माणिक्य की) दृढ़ प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘एक साथ मिलकर हम जीतेंगे।’’
इस मौके पर सपम कुंजकेश्वर, के. इबोमचा, गोविंददास कोंथौजम, आरके इमो सिंह एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा विधायक और एनपीपी विधायक थोंगम शांत भी मौजूद थे।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.