इंफाल, दो फरवरी (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को बताया कि तेंगनोउपल जिले के खुदेई खुल्लेन पहाड़ी क्षेत्र में 25 एकड़ से अधिक भूमि पर की गई अफीम की खेती नष्ट कर दी गई है।
सिंह ने अवैध गतिविधियों से निपटने में तेंगनोउपल जिला पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), वन विभाग और अन्य लोगों के समन्वित प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘बड़ी कार्रवाई: तेंगनोउपल जिले में 25 एकड़ से अधिक भूमि पर की गई अफीम की अवैध खेती नष्ट कर दी गई। मादक पदार्थों के खिलाफ हमारी लड़ाई के तहत आज तेंगनोउपल जिले के खुदेई खुल्लेन पहाड़ी क्षेत्र में 25 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध रूप से की गई अफीम की खेती नष्ट कर दी गई।’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.