scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशमणिपुर : तीन जिलों से 12 उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर : तीन जिलों से 12 उग्रवादी गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 14 मई (भाषा) मणिपुर में विभिन्न जिलों से सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठनों के 12 उग्रवादियों और हथियारों के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इन सभी लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तेंगनौपाल जिले के योंगखुल गांव के पास से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के चार कार्यकर्ताओं, कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी के दो सदस्यों और कांगलेई यावोल कन्ना लूप के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, थौबल के लिलोंग नुन्गेई और वांगबल से प्रतिबंधित केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जबकि इंफाल पूर्व में कोइरेंगेई काबुई खुल गेट के पास पीआरईपीएके के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पांबेई समूह) के एक अन्य सक्रिय सदस्य को इंफाल पूर्व में पुहखाओ अहलुप माखा लेईकाई से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति हथियारों का तस्कर भी है।

सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को हथियारों के दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि उनके पास से एक राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments