पुणे, 16 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल द्वारा एक गर्भवती महिला को कथित तौर पर भर्ती न करने से उसकी मौत हो जाने के मामले में ससून जनरल अस्पताल की एक समिति द्वारा तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है।
समिति को यह जांच करने का काम सौंपा गया था कि क्या महिला तनिषा भिसे को दिए गए उपचार में कोई लापरवाही बरती गई थी।
ससून जनरल अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘हमने सरकार के साथ-साथ पुणे पुलिस को भी रिपोर्ट सौंप दी है।’’
दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल उस समय विवादों में घिर गया था जब मार्च के आखिरी सप्ताह में 10 लाख रुपए जमा न करने पर उसने गर्भवती महिला तनीषा को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद महिला की एक अन्य अस्पताल में मौत हो गई थी।
भाषा प्रीति शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.