scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशमंगलूरु-बेंगलूरु ट्रेन 16511 फिलहाल विश्वेश्वरैया टर्मिनस से चलेगी

मंगलूरु-बेंगलूरु ट्रेन 16511 फिलहाल विश्वेश्वरैया टर्मिनस से चलेगी

Text Size:

मंगलूरु, पांच अक्टूबर (भाषा) रेलवे ने कन्नूर-केएसआर (मंगलूरु होकर) ट्रेन 16512/16511 के यशवंतपुर स्टेशन पर ठहराव रद्द करने के अपने फैसले को आंशिक रूप से वापस ले लिया है और ट्रेन को फिलहाल मैजिस्टिक रेल स्टेशन की बजाय एम विश्वेश्वरैया (एसएमवीटी) से संचालित करने का निर्णय लिया है।

दक्षिण रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभ में रेलवे ने घोषणा की थी कि ट्रेन संख्या 16511 और 16512 केएसआर बेंगलूरु को छोड़कर सीधे एसएमवीटी बेंगलुरु से यशवंतपुर तक चलेंगी। हालांकि, व्यापक विरोध के बाद विभाग ने समय सारिणी को संशोधित किया है।

उन्होंने बताया कि संशोधित समय सारिणी के अनुसार 16511 बेंगलूरु-कन्नूर एक्सप्रेस अब केएसआर बेंगलूरु से रात 9:35 बजे के बजाय एसएमवीटी बेंगलूरु से रात 8 बजे रवाना होगी और रात 9:25 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वहीं 16512 कन्नूर-बेंगलूरु एक्सप्रेस शाम 5:05 बजे कन्नूर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:10 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि ये ट्रेन केएसआर बेंगलूरु स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। संशोधित समय सारिणी का उद्देश्य यशवंतपुर स्टेशन पर विकास कार्य के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करना है।

भाषा इन्दु संतोष शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments