मुंबईः अभिनेत्री एवं टीवी एंकर मंदिरा बेदी के पति और ‘शादी का लड्डू’ एवं ‘प्यार में कभी-कभी’ जैसी फिल्मों के निर्देशक राज कौशल का बुधवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे.
कौशल के पारिवारिक मित्र एवं अभिनेता रोहित रॉय ने यह जानकारी दी. कौशल के परिवार में पत्नी मंदिरा बेदी के अलावा बेटा वीर और बेटी तारा हैं.
रॉय ने बताया, ‘उनका आज तड़के करीब साढ़े चार बजे अपने घर पर निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.’
कौशल का अंतिम संस्कार दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशानघाट में किया गया. अभिनेताओं रोनित रॉय, समीर सोनी, आशीष चौधरी और डिनो मोरिया समेत फिल्म जगत से उनके निकट मित्र अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
कौशल संजय सूरी और जूही चावला अभिनीत ‘माई ब्रदर … निखिल’ के निर्माता भी थे. वर्ष 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन ओनिर ने किया था. कौशल ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में कॉपीराइटर के रूप में की थी और उस समय उन्होंने मुकुल आनंद के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया. बाद में उन्होंने विज्ञापन का निर्माण करने वाली कंपनी ‘फ्यूल’ शुरू की और 800 से अधिक विज्ञापनों का निर्देशन किया. उनके निर्देशन में बने आखिरी विज्ञापन में अभिनेता विकी कौशल ने काम किया था.
अरशद वारसी, नेहा धूपिया, ओनिर और हंसल मेहता समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने कौशल के निधन पर शोक व्यक्त किया. कौशल के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म ‘एंथनी कौन है?’ में अभिनय कर चुके वारसी ने ट्वीट किया, ‘मैंने आज एक बहुत प्रिय मित्र खो दिया. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. मैं वर्षों से राज कौशल को जानता था, मैंने उनके साथ एक फिल्म की और उनके साथ बिताए हर पल का आनंद लिया. मैंने उनके माथे पर कभी शिकन नहीं देखी. वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे. जरूरत में हमेशा आपके साथ होते थे… भाई, मैं आपको हमेशा याद करूंगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’
Today I lost a very dear friend, my condolences to his family. Known Raj Kaushal, for years, done a film with him, enjoyed every minute of his company. I have never seen a frown on his face, he was always smiling, always there if you needed him…will miss you brother… RIP. pic.twitter.com/5HpVNvxJ8r
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) June 30, 2021
ओनिर ने कौशल को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘तुम बहुत जल्दी चले गए. हमने फिल्मकार एवं निर्माता राज कौशल को आज सुबह खो दिया. बहुत दु:खद. वह मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल’ के निर्माताओं में से एक थे. वे उन कुछ लोगों में शामिल थे, जिन्होंने हमारे नजरिए पर भरोसा किया और हमारा साथ दिया. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.’
मेहता ने कहा, ‘बहुत दुख की बात है कि सुबह उठते ही हमारे सहकर्मी राज कौशल के निधन की खबर मिली. वह बहुत कम उम्र में चले गए.’
विकी कौशल ने उस विज्ञापन की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने राज कौशल के साथ काम किया था. विकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैंने लॉकडाउन लागू होने से पहले 2020 में आखिरी विज्ञापन का शूट राज कौशल के साथ किया था. मैं उनके अचानक निधन की खबर से दु:खी हूं. मैं उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’
राज कौशल ने रविवार को इंटाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह नेहा धूपिया, अंगद बेदी, चौधरी, सागरिका घटके और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान समेत अपने मित्रों के साथ दिख रहे हैं. धूपिया ने यही तस्वीर अपने इंटाग्राम पेज पर साझा करते हुए लिखा, ‘राज, हमने और यादें बनाने के लिए यह तस्वीर ली थी… भरोसा नहीं हो रहा कि आप हमारे साथ नहीं हैं… मंदिरा, तुम बहुत मजबूत हो. मेरे पास शब्द नहीं है. मेरी संवेदनाएं वीर और तारा के साथ हैं… मैं पूरी तरह हिल गई हूं और सकते में हूं. मुझे इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे, राज.’
2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘शादी का लड्डू’ में कौशल के साथ काम करने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने लिखा, ‘तुम बहुत जल्दी चले गए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे.’
अभिनेता बोमन ईरानी ने कहा कि वह कौशल के निधन से स्तब्ध और दु:खी हैं. उन्होंने कहा, ‘ईश्वर मंदिरा बेदी और उनके परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति दे.’
Shocked and saddened by the passing of #RajKaushal .
May the Lord grant #mandirabedi and the family the strength to bear this loss.— Boman Irani (@bomanirani) June 30, 2021
अभिनेत्री कुब्रा सैत ने कहा कि यह एक ‘दुखद दिन’ है.
फिल्मकार रोशन अब्बास ने लिखा, ‘राज कौशल के बारे में दु:खद खबर सुनी. … मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी. ईश्वर कौशल के परिवार और मित्रों को शक्ति दे.’
अभिनेता राहुल देव ने भी ट्विटर पर लिखा , ‘वह एक अच्छे इंसान थे… राज कौशल आप बहुत याद आएंगे. आप बहुत जल्दी चले गए… ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’
अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने कहा कि उन्हें कौशल के निधन की खबर पर अभी तक भरोसा नहीं हुआ है. चोपड़ा ने कौशल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
यह भी पढ़ेंः अहमदाबाद में हाउसिंग सोसाइटी के लोगों को धमकी देने के आरोप में अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार