scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमदेशअपराधRSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स तमिलनाडु से गिरफ्तार

RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स तमिलनाडु से गिरफ्तार

एटीएस के यह नंबर तमिलनाडु का मिला. उसने वहां की पुलिस से तत्काल संपर्क उस शख्स को हिरासत में ले लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: राज मोहम्मद जिसने उत्तर प्रदेश समेत आरएसएस की 6 जगहों पर स्थित कार्यालयों को उड़ाने की धमकी दी थी पुडुकुडी, तमिलनाडु में गिरफ्तार हो गया है.

एटीएस के यह नंबर तमिलनाडु का मिला. उसने वहां की पुलिस से तत्काल संपर्क उस शख्स को हिरासत में ले लिया और जहां अभियुक्त से पूछताछ कर ली गई.

यूपी एटीएस की ओर से जारी सूचना के मुताबिक एटीएस को सूचना मिली की आरएसएस जुड़े एक व्यक्ति, निवासी लखनऊ को एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने का लिंक मिला है और ग्रुप में 6 जगहों पर बम विस्फोट की बात की जा रही है, जिसमें 4 जगहें कर्नाटक की और 2 जगहें उत्तर प्रदेश में है.

इसके बाद एटीएस ने इस नंबर की जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी और विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके बाद यूपी पुलिस की एक टीएम तमिलनाडु रवाना कर दी गई है.


यह भी पढ़ें: सही इतिहास, इस्लामी देशों से रिश्ता- तनी हुई दो रस्सियों पर चलना BJP को पड़ रहा महंगा


 

share & View comments