scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को आश्रय देने वाला मोहिउद्दीन 22 साल बाद गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को आश्रय देने वाला मोहिउद्दीन 22 साल बाद गिरफ्तार

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि माहोरे इलाके के शिकारी गांव के निवासी मोहिउद्दीन पर 1999 में आतंकवादियों को आश्रय देने के लिए रणबीर दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Text Size:

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों को आश्रय और अन्य प्रकार की सहायता मुहैया कराने के आरोपों में 22 साल से वांछित एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि माहोरे इलाके के शिकारी गांव के निवासी मोहिउद्दीन पर 1999 में आतंकवादियों को आश्रय देने के लिए रणबीर दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए वह छिप गया था.

प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय अदालत में 18 फरवरी 2002 को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 512 के तहत आरोपी के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया गया था.

उन्होंने कहा, ‘मामला दर्ज होने के बाद उसने (आरोपी ने) न तो जांच में सहयोग किया और न पकड़ा गया.’

प्रवक्ता ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर माहोरे पुलिस थाने के दल ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

share & View comments