scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में अवैध निर्माण ध्वस्त करने के विरोध में खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत

जम्मू कश्मीर में अवैध निर्माण ध्वस्त करने के विरोध में खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत

Text Size:

श्रीनगर, पांच मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा पिछले महीने चलाये गए अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध के दौरान खुद को आग लगाने वाले 27 वर्षीय युवक की शनिवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आमिर हामिद शाह ने एसकेआईएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां 22 फरवरी से उसका इलाज हो रहा था। शाह ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा जलाशयों के पास बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के अभियान विरोध करने के दौरान खुद को आग लगा ली थी।

अधिकारियों ने बताया कि सिंध के तट पर ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान शाह अचानक से एक अवैध निर्माण के पीछे से आया और उसने छत पर खड़े होकर खुद को आग लगा ली। अधिकारियों के अनुसार, शाह को स्थानीय लोगों तथा पुलिसकर्मियों ने बचा लिया लेकिन आग बुझने से पहले वह बुरी तरह झुलस गया था। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments