मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) अभिनेता टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की कथित साजिश के संबंध में झूठी सूचना देने के आरोप में पंजाब के 35 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
खार थाने के अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान मनीष कुमार सुजिंदर सिंह के रूप में हुई है जिसने झूठा दावा किया था कि कुछ लोगों को टाइगर श्रॉफ की हत्या करने के लिए दो लाख रुपये की सुपारी और हथियार दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को आरोपी ने मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर कहा कि एक सुरक्षा एजेंसी से जुड़े कुछ लोग टाइगर श्रॉफ की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं।
हालांकि, अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि सिंह ने नियंत्रण कक्ष को गलत सूचना दी थी।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उपनगरीय खार में सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया और पंजाब पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सिंह को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है।
भाषा योगेश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.