मुंबई, 30 अगस्त (भाषा) दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अराफात महबूब खान को उसके भाई ने शुक्रवार रात लिबर्टी हाउस गेट के पास सड़क पर मृत अवस्था में देखा।
उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचित किया गया और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
अधिकारी ने बताया कि खान के शव पर गला घोंटे जाने का निशान था।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.